Tuada Kutta Tommy कैसे हुआ इतना पॉपुलर ? जानिए Shehnaaz Gill का Ekta Kapoor कनेक्शन ?
एबीपी न्यूज़ | 18 Dec 2020 04:50 PM (IST)
Ekta Kapoor ने #ShehnaazGill का डायलॉग शेयर किया है जिसके बाद से तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं...शहनाज का ये डायलॉग Yashraj Mukhate के एक वायरल वीडियो से ज्यादा पॉपुलर हुआ था. #EktaKapoor की Web Series Broken But Beautiful में शहनाज गिल के साथ #SidharthShuklaयानि SidNaaz के साथ काम करने की खबरें थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया..तो क्या अब ये दोनों किसी और प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे ?