PM Modi से Kapoor फॅमिली की खास मुलाकात, देखिए एक झलक | Khabar Filmy Hai (11.12.2024)
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Dec 2024 05:23 PM (IST)
14 दिसंबर को शोमैन राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने 14 दिसंबर को आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी को इंवाइट करने के लिए गए. पूरी कपूर फैमिली इस दौरान नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज सामने आए थे.