Bigg Boss 13 : घर में बनी नई रोमांटिक जोड़ी ! प्यार का इजहार कर Paras ने किया Mahira को Kiss !
ABP News Bureau | 18 Dec 2019 07:22 PM (IST)
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के सीज़न 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की नज़दीकियां बढ़ रही हैं. दोनों एक दूसरे से मीठी मीठी बातें करते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि माहिरा और पारस से पहले भी कई लोग एक दूसरे के करीब आ चुके हैं. शहनाज़ भी पारस के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार कर चुकी हैं. इससे पहले रश्मि देसाई और अरहान खान की मुहब्बत भरी तस्वीरें भी सामने आई थीं. अरहान ने रश्मि को बिग बॉस के घर में प्रपोज़ भी किया.