Naagin 4: Vishakha की फिर से होगी शो में एंट्री
ABP News Bureau | 24 Jan 2020 05:37 PM (IST)
नागिन 3 अभिनेत्री अनीता हसनंदानी उर्फ विशाखा जल्द ही नागिन 4 में एंट्री करेंगी. इस शो में निया शर्मा और जैस्मीन भसीन मुख्य भूमिका में हैं. अनीता ने सास बहू और साज़िश से इस बारे में बात करते हुए कहा कि वह बहुत उत्साहित हैं.