Lockdown में Rakhi Sawant का नया रूप, देखिए कैसे कर रहीं टाइमपास? | लॉकडाउन में घर-घर बिग बॉस
ABP News Bureau | 05 Apr 2020 04:50 PM (IST)
कोरोना की वजह से देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया है. लोग अपने घरों में ही वक्त बिता रहे हैं. देश में इस वक्त लगभग वैसा ही माहौल है जैसा कि फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस में होता है. तमाम फिल्मी और टीवी सितारें भी अपना समय घर में ही बिता रहे हैं. वो तरह-तरह की एक्टिविटिज भी कर रहे हैं. हमेशा चर्चा में रहने वालीं राखी सावंत लॉकडाउन में अपना समय कैसे बिता रही हैं. देखिए हमारी ये खास पेशकश - लॉकडाउन में घर-घर बिग बॉस.'