Bigg Boss 15: क्या physical violence के लिए शो से बाहर हो जाएंगे Simba?
ABP News Bureau | 03 Nov 2021 01:20 AM (IST)
लगता है Salman Khan की डांट का असर फाइनली घरवालों पर पड़ गया है तभी तो घर के सभी सुस्त सदस्य भी जाग गए. हम बात कर रहें हैं Simba Nagpal और Umar Riaz की जिनकी बीच की बहस हाथापाई तक पहुंच गई. नॉमिनेशन टास्क के दौरान कभी अच्छे दोस्त रहें Umar and Simba इतने violent हो गए की पहले तो एक दूसरे को ताने मारना स्टार्ट किया, उसके बाद गुस्से में Simba ने Umar को पूल में धक्का दे दिया