Bigg Boss 15: तेजस्वी की बातों से Hurt हुए विशाल, आई दोस्ती में दरार
ABP News Bureau | 23 Oct 2021 09:10 PM (IST)
बिग बॉस 15 के पॉपुलर कंटेटस्टे तेजस्वी प्रकाश और विशाल कोटियान की दोस्ती फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है. पर ये तो सब जानतें ही हैं की उस घर में कुछ bhi permanent नहीं होता ना गुस्सा ना प्यार. अब दोनों की दोस्ती में दरार देखने को मिल रही है. दोनों एक -दूसर के बारे में कई मौको पर अलग- अलग बोलते नजर आए हैं.