Bigg Boss 15 के घर में 'बहुरानी' Tejasswi ने बनाए Umar के लिए पकौड़े
ABP News Bureau | 05 Oct 2021 09:22 PM (IST)
Bigg Boss का घर एक ऐसी जगह हैं ... जंहा प्यार और तकरार के बिना बिलकुल भी मजा नहीं आता या फिर कहे ये Bigg Boss के घर की रीत है की वंहा आते साथ लोग अपने सच्चे प्यार को ढूंढने लगते है तो बस ऐसा ही कुछ पक रहा या फिर कहें तल रहा है Bigg Boss के घर में ... अब बात कर रहें है handsome doctor और model Umar Riaz और हमारी TV की बहु रानी Tejasvvi की बात यंहा तक पहुंच गई है की तेजू ने उमर के लिए specially चाय और पकोड़े भी बना दिए