Bigg Boss 15: Jay के सपोर्ट में आई Mahhi की सोशल मीडिया पर लगी क्लास
ABP News Bureau | 15 Oct 2021 09:22 PM (IST)
बिग बॉस 15 में घरवालों के बीच रोज नया बवाल देखने को मिल रहा है. वैसे तो शो को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया है.... पर बेचारे जंगलवासी अभी तक main घर में एंट्री से कोसो दूर हैं और इसका फ़्रस्ट्रेशन उनके एक्शन्स में साफ़ दिखता है. अब गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, जंगलवासी आपस में ही एक दसूरे के अगेंस्ट हो रहें हैं ... और अपने आप को save करने के लिए किसी भी हद्द तक जाने को तैयार हैं ...फिर चाहे पर्सनल अटैक करना हो, या फिर गाली देना... खैर ये तो रही घर के अंदर की बात ....पर घर के बाहर क्या ? फैंस से साथ साथ कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं