Bigg Boss 15 | Karan Kundra ने Shamita Shetty को 'आंटी' कहा तो... हंगामा हो गया !!!
ABP News Bureau | 07 Oct 2021 09:02 PM (IST)
Karan Kundra ने एक टास्क के दौरान अपनी बहस में Shamita Shetty को aunty कह दिया . इसके बाद Shamita के फ्रेंड्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर करण की फटकार लगाई .Shamita की मां सुनंदा शेट्टी ने भी उम्र को लेकर एक्टर करण कुंद्रा के लिए लम्बा चौड़ा पोस्ट लिख दिया. उन्होंने सलमान को टैग करते हुए लिखा... उनकी बेटी किस एंगल से आंटी लगती है ?