Bigg Boss 15: बिना Captain कैसे चलेगा घर? किसने दी Akasa को Prateek से दूर रहने की सलाह?
ABP News Bureau | 30 Oct 2021 12:57 AM (IST)
प्रतीक की वजह से captaincy टास्क रद्द हो जाने के बाद घर का माहौल भी खराब हो गया है. जहां एक तरफ घरवालों ने सोचा था की टास्क जीत कर एक हफ्ते घर में राज करेंगे और सेफ भी हो जाएंगे वहीं सब अब वीकेंड का वार एपिसोड के लिए डर कर बैठें हैं. जैसे बिना मम्मी के घर में बच्चे खुले में शरारत करने लगते हैं वैसे भी घर में बिना captain के सभी सदस्य बेलगाम हो गए हैं...