Bigg Boss 14: Sonali Phogat ने दी Rubina को गाली और धमकी, Arshi Khan पर फेंका पानी !
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2021 04:59 PM (IST)
Bigg Boss 14 के घर में Sonali Phogat और Rubina Dilaik के बीच जोरदार लड़ाई हुई है जिसके बाद सोनाली ने रुबीना को एक भद्दी गाली दे दी है. इस बात पर रुबीना काफी भड़क गई हैं. खबरों की मानें तो सोनाली ने ऐसे लड़ाकू तेवर nominate होने की वजह से अपनाए हैं.