Bigg Boss 14: Valentine's Day के दिन Rahul Vaidya की Girlfriend Disha Parmar लेंगी शो में एंट्री
एबीपी न्यूज़ | 10 Feb 2021 10:50 PM (IST)
Valentine's Day के मौके पर Rahul Vaidya को Bigg Boss की ओर से surprise मिलने वाला है. दरअसल मेकर्स ने Disha Parmar को शो में एंट्री के लिए अप्रोच किया है जिसके लिए टीवी एक्ट्रेस ने हामी भर दी. शो फिनाले से चंद दिनों दूर है, ऐसे में मेकर्स रोज कोई न कोई twist & turn लाने में लगे हैं.