Bigg Boss 14 Grand Finale: Jasmin और Aly की Romantic Performance ने बांधा समा !
एबीपी न्यूज़ | 21 Feb 2021 07:45 PM (IST)
आज रविवार की रात काफी अहम होने वाली है क्योंकि आज बिग बॉस 14 का विनर मिल जाएगा. रुबिना दिलैक, अली गोनी, राखी सावंत, राहुल वैद्य या निक्की तंबोली ...आखिरकार कौन होगा विनर ? इस राज़ से पर्दा आज हटने वाला है. विनर के अनाउंसमेंट से पहले जैस्मीन और अली गोनी ने अपनी रोमांटिक परफॉर्मेंस से समा बांध दिया.