Bigg Boss 14: 'गर्लफ्रेंड' के कारण Vikas Gupta-Eijaz Khan में हाथापाई, लड़ाई में खूब हुई तोड़-फोड़ !
एबीपी न्यूज़ | 25 Dec 2020 04:15 PM (IST)
बिग-बॉस के अपकमिंग एपिसोड में विकास गुप्ता बोलते नजर आए की एक लड़की थी जिसके साथ मेरी नज़दीकियां बढ़ गई थीं, बाद में पता चला कि वो एजाज़ खान की गर्लफ्रेंड थी’. विकास की बातें सुनकर एजाज़ ख़ान बुरी तरह भड़क जाते हैं. बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों हाथापाई पर उतर आते हैं. इसके बाद एजाज़ घर में तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं.