Bigg Boss 13: FINALE से पहले Shehnaaz हुईं ELIMINATE; Rashami ने किया Arhaan से BREAKUP !
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 05:03 PM (IST)
टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो #BiggBoss13 को लेकर एक बड़ी खबर आई है. यह 'बिग बॉस 13' के फैंस से ज्यादा #ShehnaazGill के फैंस के लिए बुरी खबर हो सकती है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल घर से बेघर होतीं नजर आ रही हैं. उनके घर से बेघर होने का ऐलान खुद #SalmanKhan ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान किया.