Bigg Boss 13: Asim पर गुस्से से भड़कें Shefali के पति Parag Tyagi, Finale में दी पीटने की धमकी
ABP News Bureau | 24 Jan 2020 05:15 PM (IST)
Bigg Boss 13: पराग वीडियो को देखने के बाद आग बबूला हो गए हैं और आसिम को अपने एक वीडियो मैसेज के जरिए लताड़ लगाते हुए नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि पराग वह शख्स हैं जिन्होंने आसिम की जिंदगी में अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी थी, पराग ने बताया था कि हिमांशी खुराना शो के बाहर उनका इंतजार कर रही हैं. पराग इस बात से नाराज हैं कि इस खुशखबरी को देने के बावजूद भी उन्होंने शेफाली जरीवाला के खिलाफ इस तरह की बाते कही हैं.