Bigg Boss 13: बिग बॉस का मास्टरमाइंड! शो में एक और WILD CARD की हुई एंट्री
ABP News Bureau | 04 Dec 2019 04:49 PM (IST)
बिग बॉस में लगातार एक एक बाद एक नए ट्विस्ट आता जा रहा है. जल्द ही बिग बॉस के घर में एक नया मास्टर माइंड आने वाला है. और ये मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि विकास गुप्ता हैं. वहीं घर के अंदर के हालातों की बात करें तों बिग बॉस ने इस सप्ताह के नामांकन की घोषणा की और सिद्धार्थ को नामांकित प्रतियोगियों की पॉवर दी. बिग बॉस दो प्रतियोगियों के नामों की घोषणा करेंगे.