Bigg Boss 13: Sidharth-Rashami की हाथापाई को live देखकर सलमान खान ने किया show छोड़ने का फैसला!
ABP News Bureau | 21 Dec 2019 03:33 PM (IST)
'बिग बॉस' में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच एक बार फिर से घर में जबरदस्त झगड़ा हुआ। इस 'वीकेंड का वार' रश्मि और सिद्धार्थ का झगड़ा सलमान खान के सामने भी हो जाएगा जिसके बाद सलमान गुस्से में कहते हैं की वो शो को आगे होस्ट नहीं करेंगे.