Sejal Sharma की खुदकुशी पर को-स्टार Ansh Bagri बोले- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अब वो हमारे बीच नहीं है
ABP News Bureau | 25 Jan 2020 04:31 PM (IST)
स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. सीरियल में सेजल शर्मा के भाई का किरदार निभानेवाले अंश बागरी ने एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन से बातचीत में बताया कि हमने सीरियल में 9 महीने तक साथ में काम किया था. जब मुझे सुबह-सुबह उनके एक दोस्त का फोन आया, तो मुझे उनकी मौत पर यकीन नहीं आया. मुझे लगा कि खुद सेजल ने फोन करवाकर मेरे साथ कोई प्रैंक खेला है ताकि इस खबर को सुनने के बाद वो मेरा रिएक्शन जान सके.