Tejasswi Prakash-Karan Kundrra का हुआ ब्रेकअप ? एक्ट्रेस ने Rumours का किया पर्दाफाश | ENT LIVE
ABP News Bureau | 10 Mar 2023 09:41 PM (IST)
Tejasswi Prakash Bigg Boss 15 की विनर बनने के साथ-साथ एक और वजह से हमेशा से लाइमलाइट में रहती हैं. और लाइमलाइट में रहने की वजह हैं उनके बॉयफ्रेंड Karan Kundrra. फैंस को करण ओर तेजस्वी की जोड़ी बेहद पसंद हैं. फैंस ने इनकी जोड़ी को नाम दिया है Tejran. पर अब एसी बात सामने आ रही है कि करण और तेजस्वी का ब्रेकअप हो गया है. दरअसल करन ने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया जिसके बाद से ऐसी बात सामने आ रही है कि करन और तेजस्वी का ब्रेकअप हो गया है. क्या है पूरी बात आइए जानते हैं इस वीडियो में.