Tadap Review: Sunil Shetty के बेटे Ahan Shetty ने दिला दी Kabir Singh की याद, Tara Sutaria भी छाईं
ABP News Bureau | 03 Dec 2021 10:25 PM (IST)
एक्टर सुनील शेट्टी (#SunilShetty) के बेटे अहान शेट्टी (#AhanShetty) फिल्म ‘तड़प’ (#Tadap) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. अहान के अपोजिट तारा सुतारिया हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियावाल प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर मिलन लुथारिया हैं. फिल्म आज रिलीज हो गई है.