Swipe Crime: Panchayat के Prahlad Cha और Sanyam Sharma का GOSSIP में कोई जवाब नहीं
eveningdesk | 15 Jan 2025 06:19 PM (IST)
हाल ही में हमने Swipe Crime के cast के साथ interesting session किया. इस session में टीम ने अपने characters के बारे में बात की और उस कहानी के बारे में चर्चा की जिसने series को बहुत interesting और audience से जुड़ा हुआ बना दिया. "शर्मा जी का बड़ा बेटा" यानी Sanyam Sharma ने youth के dating apps का use करने पर अपने विचार share किए, जहां वो बिना ज्यादा सोचे-समझे इन apps का इस्तेमाल करते हैं.
इसके बाद, cast ने अपनी college के experience और memories के बारे में भी बातचीत की. पूरी cast को shooting के दौरान बहुत मजा आया और script भी बेहद दिलचस्प थी. आगे की बातचीत में, cast ने एक-दूसरे के कुछ secrets और season 2 के बारे में कुछ खास जानकारी share की.