Surekha Sikri Biography: बहन लाई NSD का फॉर्म और एक्ट्रेस बन गईं सुरेखा सीकरी | Bollywood Kisse
ABP News Bureau | 16 Jul 2021 02:24 PM (IST)
टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. ये अभिनेत्री लम्बे समय से बीमार थीं. 2018 में वो लकवे का शिकार हुईं थीं और 2020 को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.