Sunil Shetty Interview: क्या बोले Ahan Shetty और Nepotism पर? बेटे को कैसे मिली Tadap?
ABP News Bureau | 03 Dec 2021 11:54 PM (IST)
एक्टर सुनील शेट्टी (#SunilShetty) के बेटे अहान शेट्टी (#AhanShetty) फिल्म ‘तड़प’ (#Tadap) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. अहान के अपोजिट तारा सुतारिया हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियावाल प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर मिलन लुथारिया हैं. फिल्म आज रिलीज हो गई है, फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.