Singer KK Dies: नहीं रहे सुरों के जादूगर, देखिए किन गानों से बुलंदियों पर पहुंचे
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 09:30 AM (IST)
अपने सुरों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले केके (KK) की मौत (Death) के सदमे में पूरा हिंदुस्तान डूब गया. हम रहें या ना रहें कल…कल याद आएंगे ये पल जैसे गानों (Famous Songs) को आवाज देने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक केके (Bollywood Famous Singer KK) अब हमारे बीच नहीं रहे. यही वो गाना है और यही वो कोलकाता का मंच (Kolkata Stage) है, जिसके साथ केके ने अपनी जिंदगी का आखिरी सफर तय किया. इस बीच कॉन्सर्ट (Concert) से पहले का एक वीडियो (Video) भी सामने आया, जिसमें केके कोलकाता में परफोर्म (Perform) करने को लेकर काफी खुश नज़र आए.