Singer KK की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर मिले चोट के निशान- पुलिस सूत्र
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 09:47 AM (IST)
कोलकाता में सिंगर केके (#SingerKK) की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है. पुलिस केके की मौत के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. गुरुदास महाविद्यालय में कार्यक्रम किया गया था और इस फेस्ट का नाम दिया गया था- उत्कर्ष 2022. नजरूल मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.