Sidharth Malhotra ने Kiara Advani से अपनी शादी पर दिया फिल्मी जवाब
ABP News Bureau | 12 Nov 2021 08:05 PM (IST)
Sidharth Malhotra ने Kiara Advani से अपनी शादी पर फिर से जवाब दिया है और इस बार काफी फिल्मी जवाब दिया है...पहले भी उनसे शादी को लेकर सवाल किए जा चुके हैं और ये दोनों इनकार कर चुके हैं ..लेकिन इस बार वाला जवाब जरा हैरान करने वाला है.