Sonu Nigam के साथ धक्का मुक्की, Prithvi Shaw Sapna Gill की लड़ाई | क्या ये सही है ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 22 Feb 2023 10:37 AM (IST)
फेमस होने के फ़ायदे हैं तो नुकसान भी कम नही हैं. इंडियन सेलेब्स के साथ तो ये परेशानी बहुत देखने को मिलती है. फिर चाहें उनका कंट्रोवर्सी का शिकार होना हो, पब्लिक प्लेस में अकेले निकलने की परेशानी हो, हमेशा भीड़ में गिरे रहने की दिक्कत वगैरह. इन वजहों से कई बार उनके साथ अनचाही चीजें भी हो जाती है. सिंगर सोनू निगम पर सोमवार को एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हो गया.