Shilpa Shetty को आई Ranveer Singh की याद... रणवीर के लिए लिखी ये बात
अमित भाटिया | 11 Nov 2021 05:37 PM (IST)
#ShilpaShetty को आई #RanveerSingh की याद. शिल्पा खुद कमाल की डांस मानी जाती हैं लेकिन उनपर रणवीर सिंह का असर हो गया है. शिल्पा ने एक रील शेयर की है जिसमें वो रणवीर के गाने पर थिरक रही हैं और इसके साथ शिल्पा ने जो लिखा है वो सुनने वाली बात है.