'खुद की बीवी की इ्ज्जत, इज्जत और हमारी कोई इज्जत नहीं'- Raj Kundra से बोलीं थी Sherlyn Chopra
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 07 Aug 2021 04:19 PM (IST)
शर्लिन चोपड़ा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम के साथ बोल्ड वीडियो कंटेट बनाए जाने को लेकर अपनी डील के बारे में बात की. आर्म्सप्राइम के तहत 'शर्लिन चोपड़ा ऐप' को राज कुंद्रा की कंपनी मैनेज किया करती थी जिसके तहत शर्लिन इरोटिक, सेमी न्यूड और न्यूड कंटेट शूट किया करती थीं.