Alia Bhatt की प्राइवेसी Controversy पर Shehnaaz Gill ने किया React | ENT LIVE
Varsha Rai | 24 Feb 2023 02:35 PM (IST)
एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उनके लिविंग रूम की कुछ प्राइवेट पिक्स लीक हो गई हैं. प्राइवेट पिक्स लीक होने के बाद आलिया भट्ट ने मीडिया को खूब लताड़ लगाई है. कई Celebs ने Alia का Support करते हुए इसका विरोध किया है, वहीं Shehnaaz Gill ने Media का Support किया है. Alia Case में क्या कहा Shehnaaz ने जानिए इस वीडियो में.