Shehnaaz Gill Interview | बिग बॉस 13 | पंजाबी इंडस्ट्री से बैन और भी बहुत कुछ
अमित भाटिया | 05 Nov 2025 02:16 PM (IST)
इस दिल को छू लेने वाले Interview में Shehnaaz Gill ने अपने Bigg Boss 13 के सफर से लेकर आज की stardom तक का सफर बेहद खुलकर share किया है। उन्होंने बताया कि show के बाद उनकी life कैसे पूरी तरह बदल गई, कैसे उन्होंने trolling, fame और criticism को संभाला, और Punjabi Industry से बैन होने की असली वजह क्या थी। Shehnaaz ने अपने career के उतार-चढ़ाव, अपने fans के love और खुद को मजबूत बनाए रखने की story को extreme truth से बयां किया है। वो अपनी आने वाली फिल्मों, Music videos और new projects पर भी बात करती हैं, साथ ही बताती हैं कि कैसे वह हर हाल में positive रहना पसंद करती हैं। यह Interview उनके जीवन के unspoken aspects को सामने लाता है भरा हुआ है honesty, inspiration और emotions से।