Shehnaaz Gill ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात | ENT LIVE
ABP News Bureau | 22 Feb 2023 11:05 AM (IST)
Bigg Boss 13 की Famous जोड़ी Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill यानि SidNaaz को लोग अबतक भूल नहीं पाएं हैं. हालांकि Sidharth अब इस दुनिया में नहीं हैं और इस बात को 2 साल बीत चुके हैं. ऐसे में लोगों के मन में Shehnaaz की शादी को लेकर कई सवाल उठ रहे है. हाल ही में Shehnaaz ने अपने Show Desi Vibes with Shehnaaz Gill में Bhuvan Bam के साथ अपनी शादी को लेकर की बात. क्या कहा उन्होंने अपनी शादी पर ? जानिए इस वीडियो में.