Human बनाकर क्या Shefali Shah-Vipul Shah ने लिया बड़ा पंगा ? EXCLUSIVE INTERVIEW
अमित भाटिया | 19 Jan 2022 03:47 PM (IST)
थियेटर से परहेज़ नहीं लेकिन ये ओटीटी का जमाना है. बेहतर कंटेंट, दमदार अदाकारी और घर बैठे मनोरंजन तो भला ओटीटी को तरजीह क्यों ना मिले. इस बात में कोई दो राय नहीं कि इन दिनों वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को कमाल की कहानियां देखने को मिल रही हैं. एक ऐसी ही धमाकेदार कहानी के साथ रिलीज हुई है Human Web Series. शेफाली शाह (Shefali Shah), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), राम कपूर (Ram Kapoor) जैसे सितारों से सजी हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज के चर्चे तभी से हो रहे हैं जब से इसका ट्रेलर सामने आया.