Sharad Kelkar को क्यों आ गया खुद पर गुस्सा ? 'Bahubali' को किस फ़िल्म ने तोड़कर रख दिया
ABP News Bureau | 23 Apr 2022 05:43 PM (IST)
फिल्म 'Operation Romeo' रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म मुख्य रूप से मॉरल पुलिसिंग जैसे मुद्दे पर आधारित है. इस मुद्दे पर वैसे तो कोई बात नहीं करता बस इसे एक समस्या के रूप में ही देखा जाता है. Sharad Kelkar ने इस फिल्म में इसी किरदार को निभाया है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों के बीच में खूब लोकप्रियता बटोर रहे हैं. फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातों को Sharad Kelkar ने हमसे शेयर किया है और साथ में बताया भी है कि ये फिल्म इतनी खास क्यों है. इस फिल्म को जाने माने प्रोड्यूसर नीरज पांडे ने बनाया है. Sharad Kelkar के अलावा इस फिल्म में Bhumika Chawla, Siddhant Gupta और Vedika Pinto ने भी काम किया है.