School of Lies Review: कई Dark सीक्रेट्स से भरी है ये सीरीज लेकिन कितनी Engaging?
Tonakshi Kalra | 06 Jun 2023 02:05 PM (IST)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'स्कूल ऑफ लाइज' एक बेहद अहम मुद्दे को एड्रेस करती है जो अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. शो का निर्देशन अविनाश अरुण ने किया है. अविनाश इससे पहले पाताल लोक का निर्देशन कर चुके हैं.