Satish Kaushik Biography | मां के पांच रुपए चुरा के कौनसी फिल्म देखी, किससे पिटे ? | ENT LIVE
अमित भाटिया | 09 Mar 2023 06:48 PM (IST)
Satish Kaushik ने 66 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री में एक मंझे हुए एक्टर की पहचान बनाई और साथ ही अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस का दिल भी जीता. लेकिन फिल्मों मेे आने का कब सोचा सतीश कौशिक ने ? किस फिल्मों को देखने पर हुई थी सतीश कौशिक की पिटाई ? और किस तरह से एक स्पॉट बॉय ने बदल दी थी सतीश कौशिक की जिंदगी ? आइए जानिए सतीश कौशिक की जिंदगी से जुड़ी कई और मजेदार बातें हमारे साथ इस वीडियो में.