Salman Khan एक बार फिर अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियों में हैं देखिए इस बार क्या किया भाई जान ने ?
ABP News Bureau | 09 Oct 2021 09:27 PM (IST)
Salman Khan फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. अब एक बार फिर से सलमान खान अपनी दोस्ती के लिए चर्चाओं में है जी हां salman khan अपनी दोस्ती निभाने और साजिद खान को सपोर्ट करने उनके घर पहुंच गए और उनकी बर्थ एनिवर्सरी के दिन सलमान खान ने साजिद खान के साथ उन्हें याद करते हुए एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया.