Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की तीसरे दिन छप्परफाड़ कमाई , छाप दिए 100 करोड़ ?
ABP News Bureau | 25 Apr 2023 09:39 AM (IST)
जैसा की सबको उम्मीद थी वही हुआ Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' संडे को अपने असली रंग में आ गई है और इसने शनिवार की ही तरह फिर छप्परफाड़ कमाई की है। 'किसी का भाई किसी जान' की फीकी एडवांस बुकिंग और धीमी शुरुआत ने एक बार जरूर सलमान खान के फैन्स को झटका दिया था। लेकिन ऐसा शायद प्री-ईद रिलीज के कारण था। जबकि रिलीज के अगले ही दिन ईद से फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार तेज कर ली है। कितनी कमाई की सलमान खान की इस फिल्म ने रविवार को जानिए इस वीडियो में.