Salman Khan के केस के बाद 'selmon bhoi' पर लगी रोक
ABP News Bureau | 08 Sep 2021 08:11 PM (IST)
सलमान ने किया सेलमॉन भोई पर केस. कोर्ट ने लगाई सेलमॉन भोई पर रोक. अगर आप सोच रहे हैं कि ये सेलमॉन भोई क्या है. तो आपको बता दें कि ये एक वीडियो गेम है और इसके खिलाफ सलमान कोर्ट में चले गए थे. अब सलमान इसके खिलाफ कोर्ट में इसलिए गए थे.