Round2Hell EXCLUSIVE: Zayn Saifi और Wasim का होगा Nazim के साथ मुकाबला, कौन मारेगा बाजी?
अमित भाटिया | 24 Feb 2025 07:29 PM (IST)
हाल ही में हमारा Round2 Hell की team के साथ exclusive interview हुआ. जिसमें हमारी बातचीत Zayn Saifi , Wasim Ahmad और Nazim Ahmad से हुई. उन्होंने हमें अपने youtube channel के बारे में बहुत कुछ बताया. साथ ही उन्होंने ECL के बारे में भी बहुत सारी बातें बताई. जिसमें Zayn और Wasim ने बताया कि ECL में इस बार वह दोनों Nazim के oppose में खेलने वाले हैं. उन्होंने अपने favourite cricketer के बारे में भी बताया. साथ ही तीनों ने अपनी cricket team की strategies हमसे share की. Wasim ने अपने batting और bowling magic पर भी बात की और कहा की इसके आगे कोई भी नहीं टिक पायेगा. हमारे साथ बातचीत में Zayn ने बताया की ECL में उनका Nasim के साथ भाईचारा खतम हो गया है.