Elvish Yadav का Fan है Rishabh Sachdeva, Elvish Army इस बार Roadies में भी होगी On Top?
अमित भाटिया | 03 Apr 2025 06:27 PM (IST)
हाल ही में हमारा interview Roadies double cross के famous contestant Rishabh Sachdeva के साथ हुआ जो की एक fitness influencer भी हैं. बातचीत करते दौरान, उन्होंने हमें अपने favorite team leader के बारे में भी बताया की वह भले ही team Rhea में हो पर वह हमेशा से ही Elvish के बहुत बड़े fan रहे है और वह उनकी ही team में जाना चाहते थे. Rishabh ने यह भी बताया की भले वह Elvish की team में नहीं थे पर show के अंदर Elvish ने उनका बहुत ध्यान रखा है. उन्होंने Elvish को बहुत appreciate किया. Rishabh ने बताया की audition के दौरान उन्होंने Elvish को impress करने की बहुत कोशिश की पर rodiums काम पड़ने की वजह से वह Elvish की team में न जा सके.