KGF 2 से क्या Aamir Khan को है खौफ ? क्यों साउथ की फिल्म से डरे Mr Perfectionist ?
ABP News Bureau | 18 Jan 2022 01:31 PM (IST)
केजीएफ से डर गए आमिर? बदलेंगे अपनी फिल्म की रिलीज डेट ! क्या साउथ सिनेमा के खौफ में हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट. इन दिनों साउथ की फिल्मों का डंका जिस तरह से बज रहा है. उससे आमिर खान भी शायद घबरा गए हैं. साउथ की फिल्में इन दिनों जिस तरह धूम मचा रही हैं उसके बाद क्या आमिर जैसा सितारे भी इनसे पंगा नहीं लेना चाहता.