The Kerala Story Film देखने से पहले और देखने के बाद आया Public का Reaction | Vox Pop | ENT LIVE
Varsha Rai | 06 May 2023 05:44 PM (IST)
The Kerala Story आज रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म धर्म परिवर्तन, ISIS और terrorism जैसे कई Sensitive मुद्दो के चलते पिछले कई दिनों से Controversy का सामना कर रही है. इस फिल्म में Adah Sharma मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. Adah के साथ-साथ Yogita Bihani, Sonia Balani और Siddhi Idnani भी नजर आने वाली है. कैसा है Sudipto Sen की The Kerala Story ? क्या कहना है पब्लिक का इस फिल्म को देखने के बाद ? जानिए इस पब्लिक रिव्यू वीडियो में.