Shakti Mohan नहीं.. ये लड़की है Raghav Juyal की Girlfriend !
ABP News Bureau | 12 Dec 2021 07:18 PM (IST)
टीवी के सबसे मशहूर डांस शो डांस दिवाने 3 (Dance Diwane 3) के होस्ट राघव जुयाल शो के टाइम कितनी भी मस्ती करते हों, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो थोड़ी प्राइवेसी बनाए रखते हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि राघव आजकल चोरी छिपे किसी स्वीडिश लड़की ( Swedish Girl) को डेट कर रहे हैं.