Radhe Movie Review: कैसी है Salman Khan की नई फिल्म 'राधे' ?
ABP News Bureau | 14 May 2021 10:45 AM (IST)
ईद के मौके पर सलमान खान, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'राधे' ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जीप्लेक्स' पर 'पे पर व्यू' मॉडल के आधार पर रिलीज हो गई है. मगर 'राधे' की रिलीज के साथ ही जीप्लेक्स पर इतनी भारी तादाद में लोग लॉगइन कर फिल्म देखने की कोशिशों में जुटे थे कि कुछ देर के लिए फिल्म की वेबसाइट का सर्वर ही क्रैश कर गया था.