Rachit Rojha को Elvish Yadav और Fukra Insaan से नहीं मिलने दिया और किया Mentally Torture
अमित भाटिया | 01 Apr 2025 06:04 PM (IST)
हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात famous influencer और youtuber Rachit और Sibbu से हुई. उन्होंने हमसे अपनी love story के बारे में बात की, कैसे उनका दोस्ती से लेकर breakup तक का सफर रहा. Rachit ECL की reality और उस वक्त face किये mental harassment के बारे में बताते हैं. Fake video जो Rachit और एक लड़की के साथ थी, उसपर भी उनका perspective मिला. Sibbu यह भी बताती है की Rachit पर उनका कितना trust है.Sibbu अपने शादी के बाद के experiences और rituals के बारे में बात करती हैं, और शादी से पहले अपनी mother-in-law के साथ जो bond था, उसका जिक्र भी करती है.