Priyanka Chopra ने Karan Johar को लगाया गले, क्यों ट्रोल हुई Kangana Ranaut ? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 02 Apr 2023 10:24 AM (IST)
Priyanka Chopra कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. इसका कारण Dax Shepherd के Podcast में Bollywood को लेकर कही उनकी कुछ बाते हैं. जिस कारण उन्हें काफी Troll भी होना पड़ा. इसके बाद Kangana Ranaut ने Karan Johar पर निशाना साधते हुए उन्हें इसका जिम्मेदार बताया था. लेकिन हाल ही में एक Event के दौरान Priyanka Karan से गले मिलते नजर आई. क्या है पूरा मामला ? जानिए इस वीडियो में.