Poonam Pandey is Alive! Awareness फैलाने के लिए इतनी Controversy क्यो ?
eveningdesk | 03 Feb 2024 02:53 PM (IST)
Poonam Pandey is alive...अब ये लोग नहीं कह रहे..ये poonam खुद कह रही हैं. हां वो जिंदा हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडिय पोस्ट करके ये बताया भी है की उन्होंने ये सब Cervical Cancer पर Awareness फैलाने के लिए किया था. उनके इस पोस्ट पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं..Mostly लोगों का कहना की ये Publicity का सबसे Worst Stunt है. आपको बता दें पूनम ने ऐसा पहली बार नहीं किया है..वो कई बार Highlights का हिस्सा बनी रही हैं...